02/08/2022
कमिश्नर और डीआईजी ने किया टूटी सड़क का निरीक्षण

नैनीताल। कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत व डीआईजी डॉ.निलेश आंनद भरणे ने सोमवार दोपहर पाइंस के पास टूटी सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता को निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी लाई जाए। रात्रि में बिजली की व्यवस्था करने व सड़क के दोनों ओर से मशीन लगाकर काम करने को कहा, जिससे कि काम तेजी से पूरा हो सके। साथ ही जिले में अन्य सड़कों को भी वर्षाकाल में खुला रखने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार नवाजिश खालिद, एई केएस बसेड़ा, जेई मीनू आदि उपस्थित रहे।