कर्नल कोठियाल ने डोर टु डोर जाकर मांगा समर्थन

उत्तरकाशी। गंगोत्री से आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। कर्नल कोठियाल ने लोगों से समर्थन की अपील की और कहा कि इस बार गंगोत्री से आप की जीत तय है। आप प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने भटवाड़ी ब्लॉक के अठाली, मातली, लदाड़ी, कंसेण व जोशियाड़ा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर गांवों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और भविष्य में प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। कर्नल कोठियाल ने कहा कि गांवों से पलायन रोकना और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे। मौके पर राजेंद्र बुटोला, दिनेश सेमवाल, पुष्पा चौहान आदि थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version