01/02/2021
कोलंबिया में दो नाव पलटने से 12 लोग डूबे

मास्को। कोलंबिया के पश्चिमी तटीय जल में दो नावों के पलटने से सात नाबालिगों सहित कम से कम 12 लोग डूब गए। फिलहाल, सात नाबालिगों और पांच वयस्कों सहित कुल 12 लोग पीडि़त हैं। दोनों नौकाओं में कुल 50 लोग सवार थे, जिनमें से 35 को बचा लिया गया है। कोलंबिया की वायु सेना की मदद से टुमाको तट रक्षक का बचाव प्रयास जारी हैं।