उत्तराखंड को लूटने वालों के दिन अब लद गए: कोठियाल

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने जनता से अपील की है कि इस बार किसी भी झांसे में न आएं और अपने सच्चे हमदर्द को पहचान कर ही मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता को झांसे में रखकर उत्तराखंड को लूटने वालों के दिन अब लद गए। आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में बेहतर विकल्प बताते हुए उन्होंने जनता से प्रचंड बहुमत देने की अपील की और दावा किया कि भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी तथा दिल्ली की तरह विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।
कोठियाल शनिवार शाम को कुन्हारी से मिस्सरपुर तक आयोजित तिरंगा यात्रा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। युवा बेरोजगार बैठे हैं, व्यापारियों की अनदेखी की जा रही है, किसान, मजदूर सरकार की गलत नीतियों के चलते बर्बादी के कगार पर हैं। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और आम आदमी के बारे में कोई सुध नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने भी अपने कार्यकाल में इसी तरह का रवैया अपनाया था। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि यहां की समस्या बता रही है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के पास जनता की सेवा का कोई विजन नहीं है।
दिल्ली से आए विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जब से दिल्ली में बनी है वहां का रंग रूप ही बदल गया है। दिल्ली के सरकारी स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में कान्वेंट के स्कूलों को भी मात दे रहे हैं, चिकित्सा व्यवस्था बेहतर है बिजली और पानी मुफ्त है और आम आदमी की हर स्तर पर सुनवाई की जा रही है।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा ने तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि परिवर्तन की बयार बहने लगी है। इस चुनाव से बड़े पैमाने पर परिवर्तन आने वाला है। यात्रा के दौरान सुरेंद्रा शर्मा, संदीप कुमार, जुल्फकार, मनोज कश्यप, रविंद्र सैनी, पंकज चमोली, पंकज चौहान, रविंद्र शर्मा, बनारसीदास, कुलदीप, मुरसलीन अंसारी, कल्याण सिंह, कुंज शर्मा, नरेश चौहान, प्रवीण कुमार, बाबू हसन आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!