कर्नल कोठियाल 5 दिसम्बर को करेंगे चौरास में रोड-शो

श्रीनगर गढ़वाल। आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में चल रही है। आगामी 5 दिसंबर को देवप्रयाग विधानसभा में ये यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पहले कीर्तिनगर से चौरास तक कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में रोजगार गारंटी यात्रा का रोड शो किया जाएगा। जिसमें आप के सैकड़ों कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं शामिल होंगी। इसके बाद 6 दिसंबर को श्रीनगर विधानसभा में रोजगार गारंटी यात्रा निकाली जाएगी। श्रीनगर में कर्नल कोठियाल रोजगार गारंटी यात्रा के साथ गोला पार्क में विशाल रोजगार सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद 7 दिसंबर को रोजगार गारंटी यात्रा धनौल्टी विधानसभा पहुंचेगी। आप के रोजगार गारंटी यात्रा और जनसभा के साथ कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को और राज्य आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। आप युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गणेश भट्ट ने कहा कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी पर आम आदमी पार्टी के एजेंडे को क्षेत्रीय जनता के सामने रखा जाएगा। गणेश भट्ट ने चौरास और कीर्तिनगर की क्षेत्रीय जनता और बेरोजगार युवाओं से कर्नल कोठियाल की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।