सीएम उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के ट्रायल शुरू

चम्पावत। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए ट्रायल शुरू हुए। शुभारंभ पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने किया। जिले के 300 खिलाड़ियों को 1500-1500 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। शनिवार को गोरलचौड़ मैदान में उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत ट्रायल शुरू हुए। पहले दिन बालिका वर्ग में जिले की 400 से अधिक बालिकाओं ने ट्रायल दिया। योजना के तहत आठ से 14 वर्ष आयु के छह वर्ग के लिए विभिन्न खेलों का ट्रायल हुआ। हर वर्ग में 30 मीटर फ्लाइंग रन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, बॉल पुट, शटल रन, फारवर्ड बैंड एंड रीच और 600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। उप जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले में 150 बालक व 150 बालिकाओं का चयन किया जाएगा। बताया कि चयन प्रक्रिया 23 अगस्त तक चलेगी। जबकि चयनित खिलाड़ियों की घोषणा 26 अगस्त तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को डेढ़ हजार रुपये की मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। आयोजन में जिला खेल समन्वय प्रदीप बोहरा, मुकेश वर्मा, अमित वर्मा, नीरज वर्मा, चंदन सिंह अधिकारी, बंशीधर थ्वाल, शंकर दत्त पांडे, नीतू उप्रेती, उत्तम फत्र्याल, खेल विभाग के चंद्रशेखर ओली और मुन्ना राय ने सहयोग दिया।


Exit mobile version