सीएम से की पृथक एसडीएम तैनाती की मांग

विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र की चकराता, त्यूणी और कालसी में पृथक एसडीएम तैनाती की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग पर जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है। बुधवार सुबह महामंत्री संजय तोमर के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ता दून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिले। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से उनका ध्यान लंबे समय से कालसी, चकराता और त्यूणी तहसील में एक ही एसडीएम की तैनाती पर खींचा। बताया कि तीन तहसीलों में एक ही एसडीएम तैनात होने से क्षेत्रवासियों के काम काज प्रभावित हो रहे हैं। एक अधिकारी एक ही समय में तीनों तहसीलों में मौजूद नहीं रहने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जरूरी काम काज के लिए लोगों को दूसरी तहसीलों की दौड़ लगानी पड़ रही है। बताया कि इस सम्बंध में पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर प्रदेश सरकार तक मांग की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई न होने से क्षेत्रवासी निराश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए तीनों तहसीलों में अलग-अलग एसडीएम तैनात कराने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में सुभाष रावत, दीवान सिंह राणा, केशु चौहान, सुधांशु शर्मा, सोनू चौहान, सुमित आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version