सीएम को काले झंडे दिखाने की सूचना पर यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष समेत दस गिरफ्तार

[smartslider3 slider='2']

हरिद्वार। यूथ कांग्रेस ने हरिद्वार में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर काले झंडे दिखाने की योजना बनाई हुई थी, लेकिन इसकी भनक लगते ही पुलिस यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष समेत 10 युवाओं का गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गयी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तक सभी को पुलिस लाइन में रखा गया। यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष तुषार कपिल ने बताया कि रोजगार की मांग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज, पटवारी भर्ती एवं जेई-एई भर्ती घोटालों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने रविवार को हरिद्वार पहुंचने पर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की योजना बनायी थी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पूर्व शहर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष नितिन तेश्वर के घर पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जमा होने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने नितिन तेश्वर के घर में ही सभी हाउस अरेस्टिंग कर ली। नितिन तेश्वर ने बताया कि लेकिन कार्यकर्ताओं ने बाहर आकर विरोध करते प्रदर्शन किया। जिसके बाद यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष तुषार कपिल, पूर्व शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर, यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव शुभम जोशी, समर्थ अग्रवाल, ऋषभ अरोड़ा, ऋतिक अरोड़ा, अभिषेक शर्मा, निखिल सोदाई, नवाब अब्बासी, अमित उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन रोशनाबाद पहुंचाया।

शेयर करें
Please Share this page as it is