
ऋषिकेश। उत्तराखंड जन विकास मंच ट्रंचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति ने ट्रंचिंग ग्राउंड को आबादी क्षेत्र से दूर बनाए जाने की मांग सीएम से उठाई है। सोमवार को समिति के सदस्य तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। समिति अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लालपानी बीट कक्ष संख्या दो में प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड आबादी क्षेत्र के निकट है। इसके अंतर्गत अमित ग्राम, मनसा देवी, गुर्जर बस्ती गुमानीवाला, भट्टोवाला क्षेत्र पूर्ण रूप से प्रभावित होंगे और ऋषिकेश का शहरी क्षेत्र भी इसके हानिकारक प्रभाव से अछूता नहीं रहेगा। इन क्षेत्रों की हवा, पानी व मिट्टी पूर्णतया प्रदूषित होगी। समिति सह संयोजक मनोज गुसाईं ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की ओर से आम नागरिकों के पक्ष को नजरअंदाज कर एकपक्षीय कार्यवाही की जा रही है। जबकि क्षेत्रवासी इस ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में हैं। उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड को आबादी क्षेत्र से दूर बनाए जाने की मांग की। मौके पर वीर सिंह नेगी, देवेंद्र बेलवाल, लालमणि रतूड़ी, बसंत सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र पाल, चंदन सिंह राणा, अनिल गुप्ता, प्रवीण सिंह, वैभव थपलियाल, लक्ष्मण सिंह रावत, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
