टिहरी: सीएम के उद्यान विकसित करने की घोषणा का किया स्वागत

टिहरी: सीएम के उद्यान विकसित करने की घोषणा का किया स्वागत

नई टिहरी। चंबा मसूरी फल पट्टी विकास समिति के सचिव चंडी प्रसाद डबराल ने सीएम पुष्कर धामी के उत्तराखंड में सौ नये उद्यान विकसित करने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1964 में चंबा मसूरी फल पट्टी को शासन द्वारा स्वीकृति दी गई थी, नियम अनुसार स्थानीय भूमिहीन, कृषि मजदूरों, भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके आश्रितों को फल पट्टी का आवंटन किया गया था, लेकिन उद्यान विभाग की उदासीनता के कारण वर्तमान में फल पट्टी बंजर हो गई है। कहा जो कस्तकार उक्त भूमि पर उद्यान स्थापित करना चाहता है, उसे विभाग द्वारा समुचित सुविधा नहीं दी जा रही है। बताया वर्ष 2012 से लीज का नवीनीकरण न होने से कस्तकारों में रोष है। उन्होंने शासन-प्रशासन से कस्तकारों के नाम से लीज का नवीनीकरण करने और उन्हें मालिकाना हक दिये जाने की मांग की है।

शेयर करें..