सीएम के रुद्रपुर आगमन की तैयारियां शुरू

रुद्रपुर। 23 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहली बार रुद्रपुर आगमन की तैयारियां शुरू हो गयी है। इसके लेकर मेयर रामपाल सिंह एवं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों को लेकर नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक की। इस दौरान स्वागत की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी। साथ ही पार्षदों को अलग-अलग जिम्मेदारियों सौंपी गयी। मंगलवार को नगर निगम में मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जिला मुख्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उत्तराखंड के 11वें सीएम के रूप में युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी करके युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया है। पुष्कर सिंह धामी जमीन से जुड़े युवा कर्मठ और जुझारू जनप्रतिनिधि हैं। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की रफ्तार तेज होगी। प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम तराईवासियों की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। जिन समस्याओं का निराकरण अब तक नहीं हो पाया था उन समस्याओं के निराकरण भी करेंगे। यहां पार्षद किरण राठौर, प्रमोद शर्मा, आयुष तनेजा, शिव कुमार गंगवार, रामकिशन कोली, भुवन गुप्ता, शैलेंद्र रावत, राजेश जग्गा, जितेंद्र यादव, राकेश सिंह, अंबर सिंह, विधान राय, निमित्त शर्मा, धीरेंद्र मिश्रा, मुकेश वशिष्ठ आदि लोग मौजूद रहे।