सीएम घोषणा के कार्यों को प्राथमिकता से करें अधिकारी

बागेश्वर। सचिव मुख्यमंत्री सुरेंद्र नारायण पांडे ने मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने भवन सभागार में जिला योजना, राज्य, केंद्र सेक्टर योजनाओं की समीक्षा की। प्राप्त धनराशि से योजनाओं की गति बढ़ाने को कहा। सचिव ने पाक्षिक, मासिक प्लान तैयार करने को कहा। लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। माइक्रो प्लान बनाकर कलस्टर में कार्य होगा। किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाना है। भारत और राज्य सरकार के ध्वज वाहक योजनाओं का उपयोगिता प्रमाणपत्र समय से देने के निर्देश दिए। इस दौरान जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास, एनआरएलएम, राष्ट्रीय पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महिला बाल पोषण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना, एनआरएचएम, पीएम कौशल विकास योजना, मिलेट मिशन, गोट वैली, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, आरबीएसके, केसीसी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई योजना, मनरेगा, पीएमजीएसवाइ, जिला योजना, राज्य वित्त, सांसद, विधायक निधि आदि की भी समीक्षा की गई।

error: Share this page as it is...!!!!