सीएम धामी से मिली बाल आयोग की अध्यक्ष

देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने सदस्यों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की। उन्होंने आयोग की ओर से किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया।
अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने आयोग के कार्यों के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों से अवगत करवाया। सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनमें जिलों का बंटवारा किया गया है और अपने स्तर पर आरटीई एक्ट की मॉनिटरिंग के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई है। सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को अनुश्रवण करने के निर्देशित किया गया है। आयोग अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन भी किया। इस मौके पर आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी, विनोद कपरवाण, धर्म सिंह मौजूद रहे।