मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई नेताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

देहरादून। उत्तराखंड में मतदान बेहद जोरों पर चल रहा है। ऐसे में तमाम वीआईपी नेताओं ने मतदान करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने परिवार के साथ मतदान किया, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अपने विजय कॉलोनी स्थित आवास के करीब मतदाता बूथ पर अपनी बेटी के साथ मतदान करने पहुंचे। प्रदेश के काबीना मंत्री एवं मसूरी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश जोशी ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। उन्होनें प्रातः 08:30 बजे राजकीय इण्टर कालेज डोभालवाला में बूथ संख्या 69 में मतदान किया। प्रदेश के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफ़ाल ने डीडीहाट में मतदान किया। श्रीनगर से भाजपा प्रत्याशी डॉ धन सिंह रावत और उनकी पत्नी डॉ दीपा रावत ने अपने मतदान बूथ नौगांव में वोट डाला।

शेयर करें..