सीएम धामी ने की स्वामी यतीश्वरानंद के लिए वोट अपील

हरिद्वार।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गाजीवाला में जनसभा को संबोधित कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को जिताने की अपील की। इस दौरान स्वामी यतिश्वरानंद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। भारी बारिश के बीच हुई जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए भाजपा को वोट दें। हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि लालढांग के लोगों ने उन्हें लगातार दो बार आशीर्वाद दिया है। जनता कांग्रेस की रीति नीति को समझती है और किसी बहकावे में आने वाली नहीं है। कार्यकर्ताओं के जोश और मेहनत के चलते क्षेत्र की जनता को आशीर्वाद और प्यार उन्हें मिलेगा।

error: Share this page as it is...!!!!