उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती और बढ़ेगी: धामी

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्ती बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्यापन अभियान को तेज करने के साथ ही फंडिंग के सोर्स का भी पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि के स्वरूप को बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध रूप से या पहचान छिपाकर रहने वाले लोगों के खिलाफ भी सत्यापन अभियान चलाया जाएगा और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून के साथ जीना सबकी आदत में आना चाहिए और यह सुनिश्चित कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अवैध मदरसों पर हुई कार्रवाई के मामले में कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया पर कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के बयान जारी करते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!