मुख्यमंत्री ने सौंपे विभागीय दायित्व, जनकल्याण योजनाओं को मिलेगी गति; अल्मोड़ा से इनको मिली जगह

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अनुश्रवण को गति देने के लिए विभिन्न व्यक्तियों को विभागीय दायित्व सौंपे हैं।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि नव नियुक्त पदाधिकारियों में हरक सिंह नेगी को चमोली जनपद से वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि ऐश्वर्या रावत को रुद्रप्रयाग जनपद से राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह, गंगा विष्ट को अल्मोड़ा जनपद से राज्य महिला उद्यमिता परिषद का उपाध्यक्ष, श्याम अग्रवाल को देहरादून जनपद से उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष और शांति मेहरा को नैनीताल जनपद से वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

भगवत प्रसाद मकवाना को देहरादून जनपद से उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग का उपाध्यक्ष, हेमराज विष्ट को पिथौरागढ़ जनपद से उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद का उपाध्यक्ष और रामचंद्र गौड़ को चमोली जनपद से वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, पूरन चंद नैलवाल को अल्मोड़ा जनपद से प्रवासी उत्तराखंड परिषद का उपाध्यक्ष, रामसुंदर नौटियाल को उत्तरकाशी जनपद से भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण का उपाध्यक्ष तथा सायरा बानो को ऊधम सिंह नगर जनपद से उत्तराखंड राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इसी क्रम में, रेनू अधिकारी को नैनीताल जनपद से राज्य महिला उद्यमिता परिषद का अध्यक्ष, रजनी रावत को देहरादून जनपद से समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति का उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश जमदग्नि को हरिद्वार जनपद से उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष और भूपेश उपाध्याय को बागेश्वर जनपद से उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

वन पंचायत, सिंचाई, हतकरघा एवं हस्तशिल्प, पूर्व सैनिक कल्याण और पर्यावरण से जुड़े विभिन्न विभागों में भी नए दायित्व सौंपे गए हैं। कुलदीप कुमार को देहरादून जनपद से उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद का अध्यक्ष, ऋषि कंडवाल को पौड़ी जनपद से सिंचाई सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष और वीरेंद्र दत्त सेमवाल को टिहरी जनपद से उत्तराखंड हतकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, अजय कोठियाल को टिहरी जनपद से उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का अध्यक्ष और श्याम नारायण पांडे को नैनीताल जनपद से उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इन नियुक्तियों से जनकल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को बल मिलेगा और जनता तक इनका लाभ तेजी से पहुंचेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version