सीएम धामी की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए ये फैसले

देहरादून: धामी कैबिनेट की पहली बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं। धामी की पहली कैबिनेट बैठक में खास तौर पर बेरोजगारों, गेस्ट टीचरों और पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि धामी की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता मंत्री सुबोध उनियाल ने दी। जानकारी दी कि इस बैठक में 6 संकल्प भी लिए गए। वहीं 7 अहम प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई।

7 फैसलों पर लिए गए निर्णय

अतिथि शिक्षकों का बढ़ा वेतन, 15 हजार से 25 हजार हुआ वेतन

गेस्ट टीचरों गृह जनपद में मिलेगी नियुक्ति

पॉलिटेक्निक संविदा कर्मचारियों को बाहर किया गया वह फिर से नियुक्ति दी जाएगी

मनरेगा के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग से भरा जाएगा

जिला रोजगार कार्यालय में आउटसोर्सिंग एजेंसी के रूप में काम करेगा

पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर को लेकर 3 सदस्य कैबिनेट की उप समिति बनाई गई

उपनल कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बनाई गई उप समिति

22000 रिक्त सरकारी नौकरियों के पदों को जल्द भरा जाएगा बैकलॉग के पदों को भी जल्द भरा जाएगा

ये लिए संकल्प

बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का संकल्प लिया।

दलित वर्ग के उत्थान के लिए संकल्प लिया।

कोविड पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए संकल्प लिया गया।

महिलाओं के उत्थान को लेकर संकल्प लिया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version