सिविल अस्पताल फिर शुरू होंगे आंखों के ऑपरेशन

रुडक़ी। सिविल अस्पताल रुडक़ी में फिर से आंखों के ऑपरेशन शुरू हो रहे हैं। लॉकडाउन के बाद से अस्पताल में ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को पूरी तरह से दुरुस्त करा दिया गया है। सिविल अस्पताल रुडक़ी में पिछले पांच माह से आंखों के ऑपरेशन बंद पड़े हैं। कोविड-19 के कारण मरीज भी आंखों के ऑपरेशन कराने से डर रहे थे। अधिक गर्मी और बरसात के कारण भी मरीज ऑपरेशन कराने से बच रहे थे, जिससे अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर बंद पड़ा था, लेकिन मौसम ठीक होने के चलते अब मरीज आंखों के ऑपरेशन के लिए अस्पताल आने लगे हैं। नेत्र सर्जन डॉ. महेश खेतान ने बताया कि अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर पूरी तरह से तैयार है। सारी मशीनों आदि को दुरुस्त करा लिया है। मोतियाबिद के ऑपरेशन मरीज आकर करा सकते हैं। ऑपरेशन पूरी तरह नि:शुल्क होगा। अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।