सिटी बस संचालकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया

देहरादून। महानगर सिटी बस महासंघ ने पुलिस पर सिटी बस संचालकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में मानवाधिकार आयोग जाने की चेतावनी है। आरोप लगाया कि अधिकांश वाहन ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ सिटी बसों पर ही की जा रही है। अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि बीते सोमवार को घंटाघर में नो पार्किंग जोन में बस खड़ी करने पर सीपीयू ने उनकी बस के टायर में क्लैंप लगाकर सीज किया। ड्राइवर ने मौके पर ही चालान भुगतने चाहा, लेकिन उनको मना कर दिया। मंगवालर को उन्होंने खुद पुलिस कार्यालय पहुंचकर चालान भुगता, इसके बाद उनकी बस को छोड़ा दिया गया, जबकि बस का एक शीशा टूटा हुआ था। उन्होंने कहा कि जब पुलिस बसों को सीज करती है तो बस की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। कहा कि शहर में विक्रम वाहन और स्मार्ट सिटी के इलेक्ट्रिक वाहन नियम तोड़ रहे हैं। विक्रम कई जगह अवैध रूप से पार्क हो रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। आज एक भी इलेक्ट्रिक बस का चालान नहीं हुआ। सिर्फ सिटी बस संचालकों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में मानवाधिकार जाने की चेतावनी दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version