नए पुलिस महानिदेशक ने पदभार संभालते ही जारी किया पहला सर्कुलर
प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पदभार संभालते ही पहला सर्कुलर जारी किया। उन्होंने मीडिया को भी अपनी प्राथमिकताएं और लक्ष्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विक्टिम फ्रेंडली पुलिसिंग ही उनका लक्ष्य होगा। इसके लिए पुलिस कर्मियों के दृष्टिकोण और आदतों में सुधार करते हुए उनकी परफॉर्मेंस को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सिपाही से लेकर डीजी तक को कार्यशैली में सुधार करना होगा। यदि कोई भी इस सिद्धांत से परे हटकर काम करेगा तो उसके भी खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि थानों में जन शिकायतों को शत-प्रतिशत रिसीव कर समय पर उनका निस्तारण किया जाएगा। शिकायत रिसीव नहीं करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाएगा। साइबर सुरक्षा को डीजीपी ने प्रमुख चुनौतियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में एक ऐसी व्यवस्था तैयार की जाएगी, जिससे साइबर सेल में भी जीरो एफआईआर की जा सके। उन्होंने पुलिस कर्मियों की हर समस्या का निस्तारण करने की बात भी कही।