सीआईएमएस की पहल, राज्य के 300 छात्र-छात्राओं को हर साल देगा निशुल्क शिक्षा

देहरादून। कंबाइंड पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सीआईएमएस) और यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि उत्तराखंड में समाज के विभिन्न वर्गों के 300 बच्चों को हर साल उच्च, मेडिकल एवं व्यावसायिक शिक्षा निशुल्क दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के खिलाफ निरंतर मुहिम चला रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर 300 छात्र-छात्राओं को उच्च-शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े विभिन्न कोर्सेज में निशुल्क प्रवेश अपने संस्थानों में देंगे। ये बच्चे मीडिया के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों, आपदाग्रस्त क्षेत्रों, कोविड महामारी में निराश्रित हुए परिवारों, लोक कलाकारों, रंगकर्मियों और सेना, अर्ध सैनिक बलों एवं पुलिस के शहीद हुए जवानों के परिवारों से लिए जाएंगे। इस दौरान अभिनेता हेमंत पांडेय, जनकवि डॉ. अतुल शर्मा, डॉ. महेश कुड़ियाल, बलूनी क्लासेस के एमडी विपिन बलूनी, संस्कृतिकर्मी माधुरी बड़थ्वाल, राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान, तन्मय ममगाईं, प्रदीप कुकरेती, कमल रजवार, जितेंद्र अंथवाल, पीसी थपलियाल, ओपी बेंजवाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version