चुनावी रणनीति को लेकर बैठक में चर्चा

नई टिहरी(आरएनएस)।  लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रतापनगर विधानसभा की प्रबंध और कोर कमेटी की बैठक में चुनाव रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी को क्षेत्र से 70 प्रतिशत से अधिक वोट दिलाने का लक्ष्य लेकर कार्य करें। गांव-गांव जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर वोट देने के लिए प्रेरित करें। इस बार भाजपा ने 370 सीटें पार करने का लक्ष्य रखा है। शुक्रवार को लंबगांव में भाजपा की बैठक का भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने शुभारंभ किया। कहा कार्यकर्ताओं को 19 अप्रैल तक प्रत्येक मतदाता से मिलकर उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करना है। पार्टी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिहरी सीट से 5 लाख वोटों से अंतर से जीतने का लक्ष्य रखा है। पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार ने बताया कि आगामी 31 मार्च को प्रतापनगर विधानसभा के लम्बगांव में मुख्यमंत्री जनसभा कर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसे सफल बनाने की सभी कार्यकर्ताओं पर जिम्मेदारी है। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल, विधानसभा प्रभारी मेहरबान सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, हर्षमणि सेमवाल, परमवीर पंवार, डॉ. प्रमोद उनियाल, ममता पंवार, मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा, त्रिलोक रावत, रमेश रतूड़ी, ऋषि भट्ट, नंदकिशोर पैन्यूली, मुरारी रांगड़, विवेक भट्ट, धनवीर नेगी, चंद्रशेखर पैन्यूली, दिनेश भंडारी, शिव सिंह बिष्ट, बसंत चौहान, राजेंद्र सिंह रमोला, सुरेश आर्य, राजेंद्र नेगी, रोशन रांगड़ आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version