चुनाव में बांटने के लिए लायी गयी शराब की 64 पेटी पकड़ी
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चुनाव में बांटने के लिए लायी गयी देसी शराब की 64 पेटी बरामद की हैं। इस दौरान शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एक सफेद कार में चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों के लिए शराब तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए रात्रि में रेगुलेटर पुल के पास चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक सफेद रंग की कार को पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोका तो कार चला रहा तस्कर कार छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर कार में देसी शराब की 64 पेटियां लदी मिली। शराब तस्करी कर रहे हरि शंकर उर्फ छोटू निवासी जग्गू घाट लालमंदिर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी महेश जोशी, एसएसआई नितेश शर्मा, कांस्टेबल कुलानंद, पंकज शर्मा, निर्मल रामगढ़, जसवीर व कृष्णा शामिल रहे।