चुनाव में बांटने के लिए लाई गई शराब पकड़ी

रुड़की।  पंचायत चुनाव शुरू होते ही शराब बांटने का दौर भी शुरू हो गया है। पुलिस ने एक युवक को 3 पेटी शराब के साथ झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग पर दोनों प्रदेशों की सीमा पर गांव वीरपुर चेक पोस्ट के पास पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब अपने गांव ले जा रहा था। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम बूढ़पुर पाल बस्ती निवासी अरविंद अपनी आल्टो कार में था। उसे यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर गांव वीरपुर के पास रोक लिया गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 2 पेटी शराब तथा यह पेटी बीयर की बरामद की गई। उक्त को गाड़ी सहित थाने लाया गया तथा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है। बताया कि पकड़े गए आरोपी का एक रिश्तेदार पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। यह शराब चुनाव में लोगों को बांटने के लिए उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी। पुलिस टीम में एसआई मनोज रावत, जितेंद्र कुमार, सुंदर सिंह, मोहित खंतवाल, प्रमोद शामिल थे।