चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने वाले 25 प्रत्याशियों को नोटिस

देहरादून। डीएम डॉ. राजेश कुमार ने विधानसभा चुनाव का खर्च का ब्यौरा नहीं देने वाले 25 प्रत्याशियों को नोटिस भेजे हैं। इनका ब्यौरा केंद्रीय निर्वाचन कार्यलय को भेजा जा रहा है। आगे इनके चुनाव लड़ने पर रोक लग सकती है।
जिन प्रत्याशियों को नोटिस दिए हैं, उनमें चकराता विधानसभा से उक्रांद के रामानंद सिंह, निर्दलीय दौलत कुंवर, विकासनगर से निर्दलीय भूपेंद्र सिंह तोमर, संदीप दूबे, सहसपुर से निर्दलीय कल्पना बिष्ट, धर्मपुर से सपा के नासिर, भारतीय जन जागृति पार्टी के बलबीर कुमार तलवार, आपा के योगेन्द्र चौहान, उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के सुंदर लाल थपलियाल, निर्दलीय गुलबहार, जावेद खान, राजेन्द्र प्रसाद गैरोला, रायपुर से आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के गंगा प्रसाद, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के जितेन्द्र श्रीवास्तव, सपा के नरेन्द्र सिंह वर्मा, आप के नवीन पिरशाली, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजपुर से सपा के कमलेश माथुर, उक्रांद के बिल्लू, आजाद समाजवादी पार्टी (काशीराम) के राजू राजौरिया, निर्दलीय अमर सिंह स्वेडिया, कैंट विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के जसपाल सिंह, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के विनोद असवाल, मसूरी से बसपा के अशोक पंवार और ऋषिकेश से समाजवादी पार्टी के कदम सिंह बालियान, शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) (सिमरन जीत सिंह मान) के जगजीत सिंह शामिल हैं। सीटीओ रोमिल चौधरी ने बताया कि जिले में 117 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। उनमें से इन बीस अपना ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!