चोरों ने उड़ायी घर के बाहर खड़ी कार

रुद्रपुर। जैन कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार को चोरों ने उड़ा ली। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जैन कॉलोनी निवासी गुंजन पंवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की देर रात उसने अपनी कार संख्या यूके 06 एएस 5353 को घर के बाहर खड़ा किया था। शुक्रवार सुबह जब घर के बाहर जाकर देखा तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली। आसपास खोजने के बाद जब कार का कहीं पता नहीं चला तो पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार को ढूंढने की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू कर दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!