चोरों ने बनाया बंद घर को निशाना

देहरादून। तेलपुर, मेहूंवाला स्थित ठेकेदार के बंद घर का ताला तोड़कर चोर अंदर से सोने का हार, बीस हजार रुपये नगदी समेत गहने चुरा ले गए। पीड़ित ने तहरीर दी तो पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीप कुमार का मकान तेलपुर में है। सोमवार को वह घर का ताला लगाकर पत्नी और बच्चे के साथ बाहर चले गए। शाम को वापस लौटे। मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था। चोर अंदर से गले का सोने का हार, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, कान के बूंदे, बाली, पायल, बीस हजार रुपये नगदी चुरा ले गए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आईएसबीटी चौकी में लिखित तहरीर दी। चौकी इंचार्ज ओमवीर चौधरी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।