चोरों ने 14 गाड़ियों से चुराई बैटरियां

नैनीताल। नैनीताल और ज्योलीकोट क्षेत्र में चोरों ने देर रात करीब 14 गाड़ियों से बैटरी चुरा ली। इधर, सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कार स्वामी विकास जोशी ने कहा शनिवार को जब वे गाड़ी स्टार्ट करने लगे तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने देखा तो गाड़ी से बैटरी गायब थी। उनके अलावा कई अन्य वाहनों में से भी बैटरियां गायब थीं। इसके बाद नंदू लाल, वीरेंद्र, रवि चौहान, रंजीत, आशीष परमार, हीरा लाल, कुंदन, मंगल, एडविन, दिनेश और राकेश ने तल्लीताल पुलिस को मामले से अवगत कराया और शिकायती पत्र दिया। इधर, एसओ रोहिताश सिंह सागर ने कहा मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।


Exit mobile version