
रुद्रपुर(आरएनएस)। गदरपुर पुलिस ने चोरी की आठ बाइक के साथ एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। बरामद बाइकें उत्तर प्रदेश समेत जिले के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई थीं। आरोपी के खिलाफ चोरी, गैंगस्टर एक्ट और बीएनएस की धाराओं में कुल 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात गदरपुर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान ग्राम बलरामनगर रोड पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक उर्फ साबी पुत्र दर्शन सिंह, निवासी कुलवंतनगर थाना गदरपुर बताया। पुलिस को शक हुआ तो बाइक की जांच की गई, जिसमें वह चोरी की निकली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कुल आठ मोटरसाइकिलें बरामद कीं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शिकायतकर्ता युसुफ अली की बाइक चोरी के मामले में की गई जांच के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है और वाहन चोरी जैसे अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।