गदरपुर में चोरी की पांच बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए चोरी की पांच बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। रविवार को गदरपुर थाने में सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने वाहन चोरी मामले का खुलासा किया। बताया कि 10 जून को गदरपुर पुलिस ने कैलाशपुर निवासी शिवराज की बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा अल्लीखां थाना काशीपुर निवासी भूरा ने भी बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। सीओ ने बताया कि शनिवार को महतोष तिराहे से आगे भाखड़ा पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक को रोका। चालक ने अपना नाम राहुल चंद्रा पुत्र रामअवतार निवासी मजराशीला थाना गदरपुर बताया। वह बाइक के कागजात नहीं दिखा पाया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बाइक चोरी की है। 10-12 दिन पहले महतोष ईंट भट्टा के पास से उसने और उसके साथी शानू पुत्र मो. अली निवासी ग्राम डौंगपुरी थाना गदरपुर ने इसे चुराया था। आरोपी ने इससे पूर्व भी शानू के साथ मिलकर गदरपुर, रुद्रपुर, स्वार आदि स्थानों से कई बाइक चुराने की जानकारी दी। आरोपी ने बताया कि चार बाइक एनडीआरफ कैम्प के सामने खाली प्लॉटों की झाड़ियों में छुपाकर रखी हैं। कुछ बाइक को बेच दिया है। पुलिस ने बताई गई चार बाइक बरामद कर लीं। सीओ ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version