चोरी की दो बाइकों संग युवक गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने खजूरी गांव के पास चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चोरी के एक आरोप को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक और बाइक बरामद की गई। एसआई संजय पूनिया ने बताया कि पुलिस खजूरी के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान इकबालपुर की ओर से बाइक पर एक युवक आया। पुलिस को देखकर वह घबराकर बाइक दूसरी ओर मोड़ने लगा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। थाने लाकर पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास से बरामद बाइक चोरी की है। एक और बाइक उसकी निशानदेही पर गांव खजूरी से बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम अनमोल निवासी खजूरी बताया।


error: Share this page as it is...!!!!