चोरी की 6 बाइकों के साथ दो युवक गिरफ्तार
काशीपुर(आरएनएस)। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच अन्य बाइकें भी बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को कोतवाली में सीओ अनुषा बडोला ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर शाम पुलिस टीम नागनाथ मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो युवक पुलिस को देखकर सकपका गए और मोटरसाइकिल वापस मोड़ कर भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शाहरुख पुत्र इकबाल निवासी काली बस्ती, अल्ली खां व नसीम अहमद पुत्र रहीम अहमद निवासी पाकीजा कॉलोनी जसपुर खुर्द बताया। उन्होंने कहा कि यह बाइक उन्होंने 14 अप्रैल को अन्नपूर्णा टेंट हाउस, कटोराताल से चोरी की थी। सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने पांच अन्य चोरी की बाइकें भी बरामद करवाई। जो कि उन्होंने अलग-अलग स्थान से चोरी की थी। अभी बरामद पांच बाइकों की तस्दीक नहीं हो पाई है, कि वह किसकी हैं। पुलिस टीम में कोतवाल एके सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई विपुल जोशी, एसआई सुनील सूतेडी, एसआई प्रकाश बोरा, प्रेम कनवाल, गौरव सनवाल, दीपक कुमार, ईश्वर सिंह, जगदीश सिंह, दीवान सिंह शामिल रहे।