चोरी के स्कूटर के साथ आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौ जुलाई को अटकफार्म निवासी एक ग्रामीण ने सेलाकुई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक जुलाई को वह घर में नहीं थे। लेकिन जब वह घर पहुंचे तो घर से स्कूटर गायब मिला। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की। शनिवार देर रात को पुलिस ने आरोपी को स्कूटर सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा तरमीम कर आरोपी को जेल भेज दिया है। अमित कलूड़ा पुत्र नैन सिंह कलूड़ा, निवासी अटक फार्म खैरी सेलाकुई की नौ जुलाई शुक्रवार को दी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की ने टीमें गठित कर घटना वाले दिन व उसके बाद क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुराने वाहन चोरों के रिकार्ड खंगाले। जिसके बाद शनिवार देर रात को मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने राजावाला रोड पर चोरी के स्कूटर के साथ आरोपी मोहम्मद जरीफ पुत्र रशीद अहमद, निवासी लेन नंबर चार आजाद कॉलोनी टर्नर रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम में एसआई प्रवेश रावत, कांस्टेबल दीपक चौहान, संजय कुमार, बृजपाल सिंह शामिल रहे।