08/06/2024
चोरी के स्कूटर के साथ दो गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)। पुलिस ने शनिवार को दो युवकों को चोरी के स्कूटर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नशे की पूर्ति के लिए घटना को अंजाम दिया। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि 06 जून को नीरज घई निवासी केशव रोड लक्ष्मण चौक देहरादून ने स्कूटर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। सीसीटीवी कैमरों की छानबीन में दो युवक संदिग्ध मिले। पुलिस ने दबिश देते हुए शनिवार को दो युवकों को हिंदू नेशनल स्कूल के समीप से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का स्कूटर बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान राहुल निवासी गांधीग्राम और अनुज निवासी गोविंदगढ़ देहरादून के रूप में हुई। राहुल 21 और अनुज 19 वर्ष का है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं।