चोरी के सामान सहित फैक्ट्री के दो कर्मचारी गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने फैक्ट्री से चोरी हुए सामान के साथ फैक्ट्री में ही कार्यरत दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया। औद्योगिक क्षेत्र लकेश्वरी में स्थित मोटरसाइकिल के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री के प्रबंधक राजीव वत्स ने पुलिस को तहरीर देकर मोटरसाइकिल के वाइजर की एक पेटी व अन्य सामान चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुरुवार रात पुलिस ने खुब्बनपुर गांव के समीप से दो युवकों को संदिग्ध सामान ले जाते हुए देखा। उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वह संपर्क मार्गो से भागने लगे। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर दोनों युवकों पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से फैक्ट्री से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विकास कुमार निवासी ढाका देई ननौता तथा रोहित कुमार निवासी भाभरी गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर बताया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में ही काफी समय से कार्यरत थे। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी करने वाले फैक्ट्री में ही कार्यरत थे।

error: Share this page as it is...!!!!