चोरी के सामान के साथ वांछित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
बागेश्वर। दिनाँक 01.11.2019 को वादी हरीश चंद्र जोशी पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी ग्राम चौगांवछीना (खर्कटम्टा), पो0- देवलधार थाना व जिला बागेश्वर, ने थाना कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी कि गाँव के चंदू राम टम्टा पुत्र श्री लालता प्रसाद द्वारा मेरे घर का कुंडा तोड़कर घर से गागर, परात, थाली आदि घरेलू सामान चोरी कर लिया गया है। जिस आधार पर कोतवाली बागेश्वर में FIR No.- 142/2019 धारा 457/380 भादवि बनाम चंदू राम टम्टा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त घटना के समय से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डी0आर0 वर्मा कोतवाली बागेश्वर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा आज दिनाँक 13.07.2020 को वांछित अभियुक्त चंदू राम टम्टा पुत्र लालता प्रसाद उम्र- 28 वर्ष निवासी ग्राम चौगांवछीना, खर्कटम्टा थाना व जिला बागेश्वर को पुलिस टीम ने पौड़ीधार बैंड (बागेश्वर) के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गए सामान को भी बरामद किया गया। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनाँक 13.07.2020 को माननीय न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया, माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया।
पुलिस टीम का विवरण:-
1.उ0नि0 विनीता बिष्ट।
2.उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल।
3.कानि0 अशोक पंवार।