चोरी के सामान के साथ तीन युवक गिरफ्तार

रुड़की। बिजली का मोटर और पंपिंग सेट बेचने जा रहे खेड़ी खुर्द के तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। पता चला कि मोटर और पंपिंग सेट चार दिन पहले अकौढा से चोरी हुआ था। तीनों ने चोरी की दो और घटनाओं का खुलासा भी किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है। लक्सर कोतवाली के एसआई हरीश गैरोला बीती रात सिपाही मनदीप नेगी और संजीव राणा के साथ क्षेत्र की गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बिजली का पुराना मोटर और सिंचाई के काम आने वाला पंपिंग सेट ले जा रहे तीन संदिग्ध युवक दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई। कोतवाली में पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उक्त मोटर व पंपिंग सेट उन्होंने अकौढा कलां के किसान अर्जुन सिंह पुत्र जयपाल सिंह के नलकूप से 22 अगस्त को चोरी किया था। तीनों ने 9 अगस्त को कुड़ी नेतवाला के सरकारी स्कूल में और 23 अगस्त की रात मुंडाखेड़ा खुर्द की मोबाइल दुकान में चोरी की बात भी स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी हुआ इनवर्टर, बैटरी, मॉनिटर, माउस, की बोर्ड, होम थिएटर, स्पीकर, चार मोबाइल फोन, डाटा केबल, चार्जर, कार्ड रीडर और इयरफोन भी बरामद कर लिए। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए खेड़ी खुर्द गांव निवासी सलीम पुत्र शफीक, इसरा उर्फ मिदा पुत्र जब्बार और जौनी पुत्र पप्पन का मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया है।