चोरी के सामान के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक दुकान से कुछ लोगों ने तार के बंडल, पाइप की टोंटी और अन्य सामान चोरी कर लिया। इस मामले में दुकान मालिक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने और मुखबिर की सूचना पर तीन महिलाओं को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अशोक सिंह पुत्र शान सिंह निवासी मलूकावाला विकासनगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को वह अपनी दुकान के पास स्थित घर में खाना खाने के लिए गए थे। जब खाना खाकर वापस लौटा तो दुकान से तार के बंडल और पाइप की टोंटियां गायब मिली। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगालने में कुछ संदिग्ध महिलाओं के फुटेज मिले जिस पर पुलिस ने महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने चोरी के मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं में माया देवी पत्नी बल्लू, रूना पत्नी मनोहर व उसी उर्फ कुल्फी पत्नी पोपी सभी निवासी त्यागी रोड निरंकारी भवन के सामने कोतवाली विकासनगर के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। इसमें छह बंडल तार, चार टोंटियां, आठ कंसील्ड और बिजली-पानी से संबंधित अन्य सामान बरामद किया है। कोतवाल रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई नीमा रावत, कांस्टेबल कमलेश, महिला कांस्टेबल ज्योति व अश्वनी कुमार शामिल रहे।