चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

ऋषिकेश। रायवाला पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के मुताबिक शशिभूषण निवासी मुकंद बिहारी धाम, कृष्णानगर रोड, पटना, बिहार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया बीते 15 अक्तूबर को उनके हरदेव अपार्टमेंट स्थित प्लैट नंबर 202 से चोरों ने सामान चुरा लिया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाथी गली तिराहे के पास दो लोगों को पकड़ा। इनके पास से एक के हाथ में थैला और दूसरे के कंधे पर गैस सिलेंडर था। उनकी पहचान शैलेंद्र कुमार पुत्र राजकुमार, अंकुर पुत्र अजब सिंह निवासी हरिपुरकलां, रायवाला के रूप में हुई है। चोरी में शामिल अंकुर का भाई केशव उर्फ गुरु फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।