
देहरादून। रायपुर थानाक्षेत्र के रांझावाला में चोरी के मामले में फरार चल रहे एक गाजियाबाद निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायपुर एसओ अमरजीत रावत ने बताया कि कमलेश प्रसाद मनवाल ने चोरी का मामला दर्ज कराया था। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक आरोपी तीन माह से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए एसएसपी और एसपी सिटी ने निर्देशित किया था। एसआई कमलेश गौड और नरेंद्र चौधरी की अगुवाई में टीम ने आरोपी सुरेश कुमार उर्फ जैकी उर्फ जय किशन पुत्र बृजलाल निवासी नंद ग्राम आश्रम रोड थाना नंद ग्राम जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

