चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

रुड़की। चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके दो साथियों की तलाश जारी है। मोहल्ला मानक चौक निवासी विजेंद्र पबरेजा ने तहरीर देकर बताया कि 30 जुलाई की रात को चार युवक घर में घुसे थे। रसोई और कमरे के दरवाजे खोलकर उन्होंने सामान बोरी में भर लिया था। खटपट की आवाज सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद आरोपी चोरी का सामान लेकर गलियों के रास्ते भागे थे। जिनमें से एक आरोपी को पहचान लिया था, जबकि तीन साथियों की पहचान नहीं हो पाई थी। शाहनजर, निवासी मोहल्ला मलकपुरा कोतवाली मंगलौर समेत चार लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। शाहनजर को गिरफ्तार कर लिया गया था। शाहनजर के मुताबिक फरमान जो कि मोहल्ला मलकपुरा का रहने वाला था वह भी चोरी में शामिल था। शहर चौकी प्रभारी मनोज गैरोला ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश को संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।

error: Share this page as it is...!!!!