चोरी के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन दो मकानों में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलदीप शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा निवासी वार्ड नंबर नौ गुरुद्वारा गली फतेहपुर ने तहरीर देकर बताया कि 14 मार्च को उनके और पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान से चोरों ने छह कट्टे सीमेंट, पानी की मोटर, ड्रिल मशीन, पाइप, कटर मशीन चोरी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही मुखबिर को सतर्क किया। सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर रात को आसन नदी पुल पर चोरी के सामान के साथ एक आरोपी जुल्फकार पुत्र जहिद हसन निवासी वार्ड नंबर चार ढकरानी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी धर्मावाला विकेंद्र सिंह, कांस्टेबल बृजपाल, अमित, भरतवीर व तेजवीर शामिल रहे।


Exit mobile version