चोरी के आरोप में कर्मचारी गिरफ्तार, सामान रिकवर

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर पुलिस ने एक कारोबारी के गोदाम से बैटरी और इन्वर्टर चोरी का पर्दाफाश कर कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी की निशानदेही पर नौ बैटरी, नौ इन्वर्टर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। हरिलोक कॉलोनी निवासी ललित कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि सराय रोड पर उनकी बैटरी और इन्वर्टर की दुकान है। बताया था कि पिछले कुछ दिन से उनके गोदाम से बैटरी और इन्वर्टर चोरी हो रहे हैं। सामने आया कि नौ बैटरी और नौ इन्वर्टर गायब थे।
उन्होंने अपनी दुकान के कर्मचारी सचिन पर इस मामले में संदेह जताया था। बताया कि कनखल के जमालपुर कलां निवासी आरोपी सचिन को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर रेगुलेटर पुल से जंगल वाली नहर पटरी की तरफ बने सिंचाई विभाग के खंडहर से सामान बरामद किया गया। उसने कबूला कि मालिक की गैर मौजूदगी में इनवर्टर और बैटरी चोरी कर लेता था। उसने महंगे शौक और नशे की लत के कारण चोरी की वारदात को अंजाम दिया।