चोरी करते एक को रंगेहाथ पकड़ा

रुड़की। माजरी गांव में देर रात एक चोर को मकान मालिक ने चोरी करते रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। ईमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के माजरी गांव निवासी हरिशंकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात को परिवार के साथ अपने घर के आंगन में सो रहे था। इस दौरान दो चोर घर के अंदर घुस गए। जेब से चार हजार रुपये, दो फोन चोरी कर लिए। तभी अचानक आवाज सुनकर परिजनों की आंख खुल गई। चोरों को घर के अंदर देखर पिता ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर परिजनों ने एक चोर को पकड़ लिया। जबकि उसका एक साथी चोरी की नगदी और फोन लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कि तस्लीम उर्फ सोनू निवासी नई बस्ती कलियर को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।