चोरी कर भाग रहे युवक को रंगे हाथ पकड़कर धुना

हरिद्वार। एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी मौके पर ही पिटाई शुरू कर दी। बाद में आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार ये घटना गुरुवार शाम मोहल्ला मेहतान राधा कृष्ण मंदिर के पास की है। क्षेत्रवासियों ने प्रीती मेहता के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक युवक को शक के आधार पर पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने चोरी करने की बात कबूल ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से साढ़े दस हजार रुपए, मोबाइल फोन, बैंक पासबुक बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी तसव्वुर उर्फ छोटा उर्फ सुल्तान निवासी गांव सराय को गिरफ्तार कर लिया गया।