
काशीपुर। नगर के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक के पिता को घर में घुसकर चोर ने चाकू मार घायल कर दिया। उन्हें नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में अपने अधिवक्ता के माध्यम से डॉक्टर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप दी है।
काशीपुर के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निकेत मेहरोत्रा का रामनगर रोड के पास आवास है। उन्होंने कहा बुधवार की दोपहर में एक चोर चोरी के इरादे से उनके घर में घुस गया। उसने घर का दरवाजा खटखटाया। उनके पिता दरवाजा खोला। चोर चाकू पकड़े खड़ा था। कहा उनके पिता ने मामले को भांप लिया और चोर का विरोध करने लगे। चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इसी बीच उनकी मां ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुन आसपास के लोग घर के बाहर इकट्ठा हो गए। लेकिन चोर मौका पाकर फरार हो गया। कहा मामले में उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से उन्होंने तहरीर पुलिस को सौंपी है। वहीं, कृष्णा हास्पिटल के चिकित्सकों ने डॉक्टर के पिता पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। केस दर्ज कर जल्द हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। कहा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
