निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने किया हल्द्वानी बेस अस्पताल का निरीक्षण

आईसीयू का काम समय पर पूरा करने के निर्देश

हल्द्वानी। निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. विनीता साह ने शुक्रवार को हल्द्वानी बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में बने ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट और आईसीयू के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू का काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। डॉ. विनीता साह ने अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के संचालन की व्यवस्था को देखा। साथ ही तकनीकी स्टाफ से भी समस्याओं के विषय में पूछा। इसके अलावा बेस अस्पताल में बनाए जा रहे 9 बेड के आईसीयू के काम को भी देखा। उन्होंने कार्यदायी फर्म को तय समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही काम में किसी तरह की लापरवाही न करने की हिदायत भी दी है। इसके अलावा उन्होंने कोविड सैंपलिंग केंद्र का भी मुआयना किया। बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं को देख वह संतुष्ट दिखीं। इस मौके पर अस्पताल के पीएमएस डॉ. हरीश लाल, डॉ. विपिन पंत, डॉ. धीरेन्द्र बनकोटी, डॉ. सीएस भट्ट मौजूद रहे।


Exit mobile version