चिटफंड कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी में पांच पर केस
काशीपुर। चिटफंड कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीते रोज गांव बन्नाखेड़ा निवासी पवन कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर युगवर्ष एग्रोटेक कंपनी के एमडी समेत पांच लोगों के खिलाफ 21 पॉलिसी धारकों की जमा धनराशि और लाभांश हड़पने का आरोप लगाया था। आरोप था कि वर्ष 2014 में पांच वर्ष के लिए अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की न्यूनतम पॉलिसी कराई थी। जिसकी प्रत्येक महीने 500 रुपये किस्त नियमित जमा करवाई थी। कंपनी पॉलिसी धारकों को तय समय बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं कर रही है। बुधवार को प्रशिक्षु आईपीएस कोतवाल सर्वेश पंवार ने बताया कि पीडि़त पवन कुमार वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने युगवर्ष एग्रोटेक लिमिटेड संचालक अरविंद कुमार वर्मा, सूर्यप्रकाश वर्मा, हरीश वर्मा, विष्णु वर्मा तथा रमेश चंद्र वर्मा निवासी मुंडिया कला के खिलाफ जालसाजी ठगी एवं धोखाधड़ी करने के मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच बसंत कुमार को दी गई है।