चाइनीज मांझे के खतरे को देखते हुए पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी पुलिस ने चाइनीच मांझे की बिक्री रोकने के लिए दुकानों पर तलाशी अभियान चलाया। चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है। पुलिस ने बताया कि किसी भी दुकानदार ने चाइनीज मांझे की बिक्री की, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इस अभियान में फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने फोर्स के साथ पथरी के फेरुपुर, कटारपुर, धनपुरा, पदार्था, रानीमजरा, शाहपुर व बादशाहपुर आदि गांवों में पतंग व मांझे वाली दुकानों पर तलाशी ली। पुलिस को दुकानों पर चाइनीज मांझा बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को चाइनीज मांझे के प्रयोग से रोकें, ताकि क्षेत्र में कोई हादसा न हो। एसओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!